मथुरा से चोरी हुआ बच्चा फ़िरोज़ाबाद में बीजेपी पार्षद के घर से बरामद: 8 लोंग गिरफ़्तार

मथुरा से चोरी हुआ बच्चा फ़िरोज़ाबाद में बीजेपी पार्षद के घर से बरामद: 8 लोंग गिरफ़्तार

हाल ही में मथुरा जंक्शन (Mathura Junction) रेलवे स्टेशन से 23 अगस्त की रात को एक बच्चा चोरी हुआ था। जिसे जीआरपी (GRP) ने कड़ी मेहनत और छानबीन के बाद पार्षद के घर से बरामद कर लिया है। इस मामले में डॉक्टर दंपती समेत 8 लोगों को गिरफ़्तार किया गया है, बता दें कि, गिरोह की ये कोई पहली वारदात नहीं थी। ये गिरोह अब तक करीब 15 से अधिक वारदातों को अंजाम दे चुका हैं। 
 
बच्चा चोरी करने वाले व्यक्ति का नाम दीप कुमार (Deep Kumar) हैं। इस गिरोह की मुख्य आरोपी बच्चों की देखभाल और गर्भवती महिलाओं को खानपान बताने वाली एएनएम (ANM) थीं। एएनएम पूनम (Poonam) और मिथलेश (Mithlesh) चिकित्सक दंपति हैं। एएनएम, ऐसी गर्भवती महिलाओं पर नजर रखती थीं जोकि अनचाहे बच्चे को जन्म दे रहीं हों। वह उनके बच्चों को सस्ती कीमत पर खरीद कर मुंह मांगी कीमत वसूल करती थीं। बच्चा खरीदने की डिमांड पर जब बच्चा नहीं मिल पाता, तो चिकित्सक दंपती उसके लिए दीप कुमार जैसे गिरोह के सदस्यों का सहयोग लेते थे और चोरी के बच्चों को बेचते थे।

दरअसल, भाजपा पार्षद विनीता अग्रवाल (Vineeta Agrawal) की पुत्र की इच्छा इतनी प्रबल थी कि शिक्षित होने के बाद भी वे कानून का उल्लंघन कर बैठीं। और इस गिरोह से बच्चा खरीद लिया। बता दें कि विनीता की एक पुत्री है जिसकी शादी तक हो चुकी हैं। जानकारी के अनुसार, बच्चा मिलने की खुशी में पार्षद ने घर पर पार्टी की थी। लोगों को दावत भी दी गई थी। वहीं जीआरपी (GRP) जब बच्चा चोर गिरोह तक पहुंची तो विनीता के घर पर होने वाले कार्यक्रम से आसपास के लोगों ने इसकी पुष्टि कर दी।

रेलवे एसपी मुश्ताक़ अहमद (Mushtaq Ahmad) ने बताया की बच्चे का सौदा 1 लाख 85 हज़ार रूपए में किया गया था बच्चे को पहले मथुरा (Mathura) से हाथरस (Hathras) ले जाया गया फिर फ़िरोज़ाबाद (Firozabad) के लोगों से बात कर उसे बेच दिया गया। पुलिस के अनुसार सभी आरोपियों को गिरफ़्तार कर लिया गया हैं और गिरोह से जुड़े अन्य लोगों की तलाश जारी हैं। 

महिमा शर्मा